जयपुर

दिल्ली में नहीं हुई लैडिंग तो किया गया डायवर्ट, 12 से ज्यादा विमान पहुंचे जयपुर, ये है कारण…

इनमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार की फ्लाइट्स शामिल थी।

जयपुरJan 04, 2025 / 08:31 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। दिल्ली में घने कोहरे के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। जिसके कारण दिल्ली एयरर्पोट पर रात से सुबह तक कई फ्लाइट्स की लैडिंग नहीं हो सकी। ऐसे में 12 से अधिक फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। इनमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार की फ्लाइट्स शामिल थी। आज सुबह तक ये सभी फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ी रही। इसके बाद जैसे जैसे मौसम सही हो रहा है। वैसे वैसे फ्लाइट्स को दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट की रनवे पर कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई। जिसके चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग में बहुत समस्याएं आई। लो विजिबिलिटी की स्थिति में पायलटों को विमान की सुरक्षित लैंडिंग करने में कठिनाई हो रही थी। जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
कौन-कौन सी फ्लाइट्स हुई डायवर्ट..

दिल्ली में कोहरे के कारण कई प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हुई है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 818, जो बेंगलुरु से दिल्ली आ रही थी, उसे जयपुर डायवर्ट किया गया। इसी तरह इंडिगो की भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E 2024, नागपुर से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6A 2652, मंगलौर से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E 2344 और मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E 651 भी जयपुर पहुंची।
स्पाइसजेट की फ्लाइट्स भी इससे प्रभावित हुई। इनमें मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट SG710, सिलीगुड़ी से दिल्ली आ रही फ्लाइट SG901, गुवाहाटी से दिल्ली आ रही फ्लाइट SG159, और चेन्नई से दिल्ली आ रही फ्लाइट SG458 शामिल हैं। इसके अलावा, वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी से दिल्ली आ रही वियतजेट एयरलाइन की फ्लाइट VJ 895 और बैंकॉक से दिल्ली जा रहा एक चार्टर विमान भी जयपुर डायवर्ट हो गया।
यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना…

इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई। इन फ्लाइट्स के अलावा अन्य विमान भी जयपुर एयरपोर्ट पर खड़े हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की पार्किंग और अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में नहीं हुई लैडिंग तो किया गया डायवर्ट, 12 से ज्यादा विमान पहुंचे जयपुर, ये है कारण…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.