सौरभ प्रजापति ने बताया कि गोविंदा की तबीयत अब ठीक है। सौरभ प्रजापति राजस्थान में गोविंदा और सुनीता दोनों का काम देखते हैं। गोविंदा को गोली लगने की घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, गोविंदा घर में अकेले थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। रिवॉल्वर से गलती से गोली चली, जो उनके पैर पर लगी। इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है।
गलती से गोली चल गई थी- गोविंदा
गोविंदा की पत्नी सुनिता ने अस्पताल में गोविंदा से मुलाकात कर कहा कि अभी उनकी हालत पहले काफी बेहतर है। शुक्रवार को उनको हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सभी की दुआओं से वह ठीक हो गए हैं। मैं प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, वह ठीक हैं। जल्द ही डांस करने लगेंगे। वहीं, गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि मैं आप सबके आशीर्वाद से ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।