scriptजब गोविंदा को लगी थी गोली, इधर उनकी पत्नी राजस्थान के इस मंदिर में कर रही थी दुआ! | When Govinda was shot his wife was praying in khatushayam ji temple of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

जब गोविंदा को लगी थी गोली, इधर उनकी पत्नी राजस्थान के इस मंदिर में कर रही थी दुआ!

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने की घटना के समय उनकी पत्नी सुनिता राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर में दुआ कर रही थी।

जयपुरOct 02, 2024 / 03:05 pm

Lokendra Sainger

मशहूर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने की घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे घटित हुई। उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता जयपुर में थीं। सोमवार को उन्होंने खाटूश्याम बाबा के दर्शन किए। मंगलवार को उनका मुंबई वापस लौटने का कार्यक्रम था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे उन्हें गोली लगने की खबर मिली। यह जानकारी सुनीता के मैनेजर सौरभ प्रजापति ने दी।
सौरभ प्रजापति ने बताया कि गोविंदा की तबीयत अब ठीक है। सौरभ प्रजापति राजस्थान में गोविंदा और सुनीता दोनों का काम देखते हैं। गोविंदा को गोली लगने की घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, गोविंदा घर में अकेले थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। रिवॉल्वर से गलती से गोली चली, जो उनके पैर पर लगी। इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है।

गलती से गोली चल गई थी- गोविंदा

गोविंदा की पत्नी सुनिता ने अस्पताल में गोविंदा से मुलाकात कर कहा कि अभी उनकी हालत पहले काफी बेहतर है। शुक्रवार को उनको हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सभी की दुआओं से वह ठीक हो गए हैं। मैं प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, वह ठीक हैं। जल्द ही डांस करने लगेंगे।
वहीं, गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि मैं आप सबके आशीर्वाद से ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।

Hindi News / Jaipur / जब गोविंदा को लगी थी गोली, इधर उनकी पत्नी राजस्थान के इस मंदिर में कर रही थी दुआ!

ट्रेंडिंग वीडियो