scriptRajasthan News : जूस के ठेले पर लगे म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा तो बच्चे को पीटा, बचाने आए पिता का सिर फोड़ा | When asked to lower the volume of the music on the juice cart, the child was beaten up and his father's head was broken when he came to rescue him | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : जूस के ठेले पर लगे म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा तो बच्चे को पीटा, बचाने आए पिता का सिर फोड़ा

Jaipur News : जयपुर के सदर थाना इलाके में मामूली – सी बात पर जूस का ठेला लगाने वाले ने अपने साथियों संग एक बच्चे को पीट दिया।

जयपुरMay 20, 2024 / 09:12 am

Supriya Rani

जयपुर. सदर थाना इलाके में मामूली – सी बात पर जूस का ठेला लगाने वाले ने अपने साथियों संग एक बच्चे को पीट दिया। बचाने आए पिता को भी घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एसीपी (सदर) अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहेल, अलफाज और यूनुस को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में धानका बस्ती हसनपुरा निवासी पृथ्वी सिंह ने रिपोर्ट दी।

पीड़ित ने बताया कि गली में जूस बेचने आए व्यक्ति ने ठेले पर म्यूजिक सिस्टम लगा रखा था। तेज आवाज सुनकर बच्चों ने उसे कम करने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। बात बिगड़ी तो यूनुस, सोहेल और अन्य ने छोटे बेटे विनय कुमार पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। जब वह बेटे को बचाने गया तो आरोपियों ने सरिए से उसका भी सिर फोड़ दिया। घर पर पत्थर फेंके और बाहर खड़ी कार का कांच तोड़ दिया। पीडि़त का आरोप है कि युनूस, हबीब खां, सोहेल, सरफराज, अलफाज ने जान से मारने की धमकी भी दी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : जूस के ठेले पर लगे म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा तो बच्चे को पीटा, बचाने आए पिता का सिर फोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो