पीड़ित ने बताया कि गली में जूस बेचने आए व्यक्ति ने ठेले पर म्यूजिक सिस्टम लगा रखा था। तेज आवाज सुनकर बच्चों ने उसे कम करने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। बात बिगड़ी तो यूनुस, सोहेल और अन्य ने छोटे बेटे विनय कुमार पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। जब वह बेटे को बचाने गया तो आरोपियों ने सरिए से उसका भी सिर फोड़ दिया। घर पर पत्थर फेंके और बाहर खड़ी कार का कांच तोड़ दिया। पीडि़त का आरोप है कि युनूस, हबीब खां, सोहेल, सरफराज, अलफाज ने जान से मारने की धमकी भी दी।