scriptमंडियों में आवक घटने से गेहूं के भावों में उछाल | wheat production | Patrika News
जयपुर

मंडियों में आवक घटने से गेहूं के भावों में उछाल

बिजाई रकबा 4.28 फीसदी बढ़ा

जयपुरDec 09, 2019 / 11:57 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

मंडियों में आवक घटने से गेहूं के भावों में उछाल

जयपुर. राज्य की मंडियों में गेहूं की उपलब्धता घटने तथा आटा मिलों की डिमांड बनी रहने से स्थानीय थोक बाजारों में दड़ा गेहूं 20 रुपए और उछल गया। इसके मिल डिलीवरी भाव यहां 2250 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। मंडियों
में लूज गेहूं भी 2040 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोला जा रहा है।
जानकारों के मुताबिक एफसीआइ जब तक गेहूं की कीमतों में कटौती नहीं करेगी, गेहूं के भाव तेज ही बने रहेंगे। वर्तमान में एफसीआइ का एक्स गोदाम हरियाणा गेहूं के भाव 2190 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जबकि एक जनवरी को एफसीआई का गेहूं स्वत: ही बढ़कर 2245 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगेगा। गौरतलब है कि एफसीआइ हर तीन माह में गेहूं की दरें 55 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा देती है। इस बीच गेहूं की बिजाई रफ्तार पकडऩे लगी है। अब तक गेहूं का रकबा 4.28 फीसदी बढ़कर 202.54 लाख हैक्टेयर तक पहुंच गया है। कारोबारी मुकुल मित्तल ने बताया कि बुआई रकबा राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में ज्यादा बढा है।

Hindi News / Jaipur / मंडियों में आवक घटने से गेहूं के भावों में उछाल

ट्रेंडिंग वीडियो