जयपुर

एसएमएस अस्पताल की अव्यवस्थाओं में क्या हुआ सुधार…रिपोर्ट लेंगे मंत्री

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन,सेवानिवृत्त चिकित्सक करेंगे जांच

जयपुरApr 18, 2022 / 12:06 pm

HIMANSHU SHARMA

sms

जयपुर
एसएमएस अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री लेंगे। अस्पताल में फैली अव्यवस्थओं में क्या क्या सुधार हुआ है। अव्यवस्थाओं को कैसे सुधारा जाएगा, इसकी जानकारी मंत्ररी को देने के लिए अस्पताल प्रशासन एक्शन प्लान तैयार करने में जुटा गया है।

कल मंगलवार को फिर से चिकित्सा मंत्री सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधा को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन,चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों और रेजीडेंट डॉक्टर्स,मेडिसिन सप्लाई में लगे जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर अव्यवस्थाओं में सुधार का प्लान जानेंगे। जिसके बाद यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक जाएगी।

सेवानिवृत्त चिकित्सक करेंगे जांच
अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन है। इसकी जांच करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है। जिसमें सेवानिवृत चिकित्सकों से लेकर अन्य डॉक्टर्स जो एसएमएस में कार्यरत नहीं है उन्हें शामिल किया गया है।

यह कमेटी एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच करेगी। वहीं गत सप्ताह गुरुवार की रात को सीएम अशोक गहलोत के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने पर जिन्होंने अस्पताल में फैली अनियमितताओं की शिकायत की थी,उन मरीजों और उनके परिजनों से बात कर जांच की जाएगी।

इस कमेटी की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसएस सांखला को दी गई है। जो परिजनों के बयान के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रशासन और चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखेंगे। मरीजों और परिजनों से मिले फीडबैक पर तय होगा कि फ्री दवा योजना और जांच योजना का लाभ सरकार के इतने प्रयास के बाद भी मरीजों को क्यो नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं ऐसे कौन लोग है जो अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा होने के बाद भी मरीजों व उनके परिजनों की जेब काट रहे है।
गौरतलब है कि रविवार को ही एक बैठक लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों कोे इलाज के महंगे खर्च से चिंतामुक्त करने के उद्देश्य शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को जमीनी स्तर तक सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / एसएमएस अस्पताल की अव्यवस्थाओं में क्या हुआ सुधार…रिपोर्ट लेंगे मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.