गलत खानपान के चलते आजकल बड़ी संख्या में लोगों को लिवर संबंधी दिक्कतें हो रही हैं। हम आपको डाइट में 5 ऐसे बदलाव के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाने के बाद आपको जीवन में कभी लिवर संबंधी दिक्कतें नहीं होगी। चुकंदर का सेवन लीवर के फायदेमंद होता है। गाजर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, इसे रोजाना खाने से यह लिवर को मजबूत बनाता है। हरी-पत्तेदार सब्जियां शरीर के लिए बेहद लाभदायक होती हैं, इन्हें खाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। फैटी लिवर से जूझ रहे लोगों को अपनी डाइट में फिश या फिश ऑयल को जरूर शामिल करना चाहिए। फैटी लिवर में बेरीज आपके लिए काफी हेल्दी हो सकता है, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फैटी लिवर की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हो सकता है।