जयपुर

देखें वीडियो: टॉक शो में शिक्षण संस्थानों पर क्या बोले एक्सपर्ट्स

टॉक शो : तरक्की दौड़ में सामाजिक जिम्मेदारी भूल रहे हम

जयपुरApr 22, 2023 / 10:23 pm

Divyansh Sharma

देखें वीडियो: टॉक शो में शिक्षण संस्थानों पर क्या बोले एक्सपर्ट्स

राजस्थान पत्रिका के झालाना कार्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां और संभावनाओं विषय पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया। इसमें यादव ने कहा कि सभी का ध्यान अच्छे परिणाम और रोजगार पर रहता है। इस बीच छात्रों का सामाजिक विकास नहीं हो पाता।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, आरयूएचएस कुलपति सुधीर भंडारी और राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति राजीव जैन ने शिरकत की। इस मौके पर जयपुर के निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अतिथियों से संवाद किया। इस दौरान कुछ समस्याएं बताई तो कुछ सुझाव भी दिए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kbnfv
एजुकेशन फेयर के पोस्टर का विमोचन

राजस्थान पत्रिका की ओर से 19 से 21 मई तक एजुकेशन फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’ अरावली मार्ग, शिप्रापथ स्थित मानसरोवर एग्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। फेयर में देश ही नहीं विदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय भाग लेंगे। इस दौरान अतिथियों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने एजुकेशन फेयर के पोस्टर का विमोचन किया। इस फेस्ट के मुख्य प्रायोजन ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी है।
एजुकेशन फेयर से संबंधित जानकारी के लिए
9828473938,9928015903, 9799391237 नंबर पर
सम्पर्क करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / देखें वीडियो: टॉक शो में शिक्षण संस्थानों पर क्या बोले एक्सपर्ट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.