जयपुर

गजब का ज्ञापन, जिला कलक्टर साहब ! आप यहां से सड़क को हटा लीजिए, हमें बहुत परेशानी हो रही है…

ज्ञापन में लिखा है कि जिला कलक्टर साहब! आप यहां से सडक़ को हटवा लीजिए। हमें चलने में परेशानी आती है। इधर अब ज्ञापन इतना वायरल हो रहा है कि लोग इसका सच जानने का प्रयास करने में जुट गए हैं।

जयपुरSep 07, 2024 / 01:53 pm

rajesh dixit

जयपुर। आपने अक्सर सड़क बनवाने को लेकर ज्ञापन देते सुना होगा, लेकिन राजस्थान के एक जिले में जिला कलक्टर को पत्र लिखकर उन्हें ही अचरच में डाल दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि जिला कलक्टर साहब! आप यहां से सड़क को हटवा लीजिए। हमें चलने में परेशानी आती है। इधर अब ज्ञापन इतना वायरल हो रहा है कि लोग इसका सच जानने का प्रयास करने में जुट गए हैं।
दरअसल यह मामला राजस्थान के पाली शहर का है। यहां की सड़क़ों की हालात इस कदर हो चुकी हैं कि लोग यह कहने लग गए हैं कि इसे सड़क कहकर सड़क की तौहीन मत करो। इस कारण पाली जिले के अधिवक्ता निखिल व्यास ने व्यंग्यात्मक लहजे में जिला कलक्टर को शहरवासियों की पीड़ा से अवगत कराया।
मन की पीड़ा ने बना डाला व्यंग्यकार
यूं तो पाली जिले के ये अधिवक्ता विद्यार्थी परिषद व भाजपा से भी जुड़े रहे हैं। पाली शहर में डबल नहीं बल्कि त्रिपल इंजन की सरकार है। पाली हाल ही में नगर निगम बना है। यहां भाजपा का ही बोर्ड है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी पाली जिले से ही है। इतना ही नहीं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी पाली जिला प्रभारी हैं। जब कोई सुनने वाला ही नहीं बचा तो इन अधिवक्ता को व्यंग्य की शैली में जिला कलक्टर को पत्र लिखना पड़ा।
…ताकि एडवेंचर का पूरा आनंद ले सकें
अधिवक्ता निखिल व्यास ने कई बार ज्ञापन दे दिए। लेकिन जिला प्रशासन सुनता ही नहीं है। इस कारण मेल के माध्यम से एक व्यंग्य में शहरवासियों को पीड़ा को लिख डाला। क्या पता यही भाषा ही जिला प्रशासन के कानों तक पहुंच पाए। पत्र में लिखा कि ” गढ्ढों वाली सडक़ पर चलते समय एडवेंचर का आनंद ले रहे हैं। गढ्ढों के बीच में से कुछ-कुछ सड़क दिखाई देती है। इन्हें आप हटवा लें। ताकि एडवेंचर का पूरा आनंद ले सकें। जब गाड़ी के टायर उनमें डूबते हैं, तो लगता है जैसे हम किसी रोलर कॉस्टर की राइड ले रहे हो। लेकिन समस्या तब पैदा होती है जब इन प्यारे गड्ढों के बीच में अचानक से सडक़ आ जाती है। ये सडक़ गड्ढों के साथ इस अनूठे अनुभव को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। कृपया इस बीच में आने वाली सडक़ को हटवाने की कृपा करें, ताकि हम निर्बाध रूप से अपने गड्ढों में रोलर कॉस्टर यात्रा का आनंद ले सकें। “

Hindi News / Jaipur / गजब का ज्ञापन, जिला कलक्टर साहब ! आप यहां से सड़क को हटा लीजिए, हमें बहुत परेशानी हो रही है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.