13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार तो सर्द हवाओं ने ठिठुराया

राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिमी जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम रही। सर्द हवा और कोहरे के कारण रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
kohara_17.jpg

जयपुर. राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिमी जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम रही। सर्द हवा और कोहरे के कारण रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ। सर्द हवाओं के कारण प्रदेशवासियों को गलन और ठिठुरन से राहत नहीं मिल पा रही है। पारे में उतार चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में रात के तापमान में गिरावट होने के आसार बताए हैं। गुलाबी नगरी में बीती रात पारा तीन डिग्री लुढ़क कर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान में गिरावट आने से आज सुबह मौसम का मिजाज एकदम सर्द रहा। कोहरे और सर्द हवाओं के चलने से शहरवासियों को सुबह ठिठुरन महसूस हुई। श्रीगंगानगर में 5.5 एवं हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गयां। प्रदेश के हाड़ौती, मारवाड़ और शेखावाटी अंचल के अधिकांश इलाकों में बीती रात पारा सामान्य रहा लेकिन शीतलहर के कारण गलनभरी सर्दी का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में अगले एक दो दिन घना कोहरा छाने की आशंका है। शेखावाटी व आस पास के क्षेत्र में अगले दो तीन दिन न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट होने का पूर्वानुमान है।