अलवर- करौली सबसे सर्द
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हुई बारिश और छाए कोहरे के चलते दिल्ली से सटे अलवर जिले में भी मौसम का मिजाज बदला। बीती रात अलवर 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सर्द रहा। वहीं करौली 5.5 और पिलानी में रात में पारा 6.8 डिग्री दर्ज हुआ।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हुई बारिश और छाए कोहरे के चलते दिल्ली से सटे अलवर जिले में भी मौसम का मिजाज बदला। बीती रात अलवर 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सर्द रहा। वहीं करौली 5.5 और पिलानी में रात में पारा 6.8 डिग्री दर्ज हुआ।
बीती रात दो तीन डिग्री तक लुढक़ा पारा
बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में गिरावट दर्ज हुई। जयपुर में बीती रात पारा 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर 10.5, कोटा 12.3, भीलवाड़ा 11.0, चित्तौड़ 10.0, डबोक 11.6, धौलपुर 8.5, सिरोही 9.7, बाडमेर 17, जैसलमेर 12.4, जोधपुर शहर 16.2, फलोदी 14.8, बीकानेर 13.6, चूरू 10.0, श्रीगंगानगर 11.4, हनुमानगढ़ 9.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में गिरावट दर्ज हुई। जयपुर में बीती रात पारा 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर 10.5, कोटा 12.3, भीलवाड़ा 11.0, चित्तौड़ 10.0, डबोक 11.6, धौलपुर 8.5, सिरोही 9.7, बाडमेर 17, जैसलमेर 12.4, जोधपुर शहर 16.2, फलोदी 14.8, बीकानेर 13.6, चूरू 10.0, श्रीगंगानगर 11.4, हनुमानगढ़ 9.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।