जयपुर

Weather News : सोमवार से राजस्थान में फिर पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान में सोमवार को फिर से मौसम बदलने जा रहा है। एक फिर से आंधी, बारिश, तूफान और ओलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सोमवार तक सूर्यदेव की धूप खुली रहेगी। आसमान साफ रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।

जयपुरMar 10, 2023 / 06:06 pm

Anand Mani Tripathi

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज।

राजस्थान में सोमवार को फिर से मौसम बदलने जा रहा है। एक फिर से आंधी, बारिश, तूफान और ओलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सोमवार तक सूर्यदेव की धूप खुली रहेगी। आसमान साफ रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। राजस्थान के कुछ जगहों पर राजधानी जयपुर समेत आसपास की जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। माउंटआबू, बारा, झालावाड़, कोटा में बारिश होने से फिजाओं में ठंडक रही। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब खत्म हो गया है। केवल भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए हुए हैं। वहां हल्की बारिश हो सकती है।

चार दिन मौसम शुष्क
राज्य के अन्य हिस्सों में आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13-14 मार्च से पुनः गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि आगामी चौबीस घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बीकानेर का 35.5, जैसलमेर का 34.1, बीकानेर का 34.5 डिग्री दर्ज किया गया।

किसानों पर पड़ी मार
मौसम की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं, चना, सरसों, जीरे की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। बारिश- ओले और तेज हवाओं से फसलें खेतों में बिछ गईं। जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई वहां धनिया, कलौंजी, मसूर, सरसों, अफीम की फसलों में 70-75 फीसदी तक नुकसान किसान बता रहे हैं।

सरसों व धनिये की फसल को नुकसान
हाड़ौती सम्भाग में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। गेहूं, चना व धनिया की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सम्भाग में इन दिनों सरसों, धनिया की कटाई चल रही है। कहीं-कहीं गेहूं की कटाई भी शुरू हो गई। बारिश से खेतों में कटी पड़ी धनिया की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : सोमवार से राजस्थान में फिर पश्चिमी विक्षोभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.