जयपुर

बल्ले-बल्ले : फिर आई खुशखबरी, 5 अक्टूबर को राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा की मिली सौगात

Free travel : राजस्थान सरकार ने एक बार फिर परीक्षार्थियों के लिए शानदार सुविधा का ऐलान किया है। आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

जयपुरOct 03, 2024 / 01:39 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर परीक्षार्थियों के लिए शानदार सुविधा का ऐलान किया है। आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह विशेष सुविधा उन सभी परीक्षार्थियों के लिए है जिनकी परीक्षा 5 अक्टूबर को निर्धारित है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड सैकण्ड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षार्थियों को रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान कोई शुल्क नहीं देना होगा, बशर्ते वे अपना एडमिट कार्ड दिखाएं।
सरकार का यह कदम विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत देने के उद्देश्य से लिया गया है। अक्सर लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना छात्रों के लिए एक चुनौती होती है, ऐसे में इस सुविधा से उन्हें राहत मिलेगी। राजस्थान रोडवेज ने सुनिश्चित किया है कि परीक्षा के दिन ज्यादा से ज्यादा बसें चलाकर यह सेवा सुचारू रूप से दी जाए।
इन 8 जिलों में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड सेकण्ड परीक्षा का आयोजन जयपुर, जोधपुर, अजमेर,अलवर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा एवं उदयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 1,66,884 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा 5 अक्टूबर शनिवार को दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और दूसरा चरण दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
रोडवेज ने यह जारी किए आदेश
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी आगार प्रबंधकों को पत्र जारी कर लिखा है कि 5 अक्टूबर को होने वाली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा के चलते अस्थाई बसों की व्यवस्था की जाए। ताकि परीक्षाओं को बेहतर ढंग से निश्ुाल्क यात्रा कराई जा सके।

यह भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने पूछा: आखिर नए जिलों से क्यों नहीं आ रहे परीक्षा में सवाल, इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने दिया अब यह जवाब

यह भी पढ़ें

Public Holiday : 5 व 14 नवम्बर को अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले : फिर आई खुशखबरी, 5 अक्टूबर को राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा की मिली सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.