scriptराजस्थान में 25000 से ज्यादा शादियों पर संकट, 61 साल बाद आखातीज पर नहीं बजेगी शहनाई | Weddings may be postponed in Rajasthan on Akshaya Tritiya | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 25000 से ज्यादा शादियों पर संकट, 61 साल बाद आखातीज पर नहीं बजेगी शहनाई

राजस्थान में आखातीज पर शादियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सावे पर होने वाली लगभग 25,000 शादियां टल सकती हैं।

जयपुरApr 30, 2024 / 09:42 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में आखातीज यानी अक्षय तृतीया पर शादियों का सबसे बड़ा सावा होता है। यह विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन इस बार आखातीज पर विवाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है। 61 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब अक्षय तृतीया पर विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं किया हो सकेगा।

इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को

राजस्थान में इस सावे पर होने वाली लगभग 25,000 शादियां टल सकती हैं। इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को है। हर साल इस अबूझ मुहूर्त में शादियां होती हैं, लेकिन इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है। ज्योतिषाचायों की मानें तो 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होने के बाद ही विवाह के लिए मुहूर्त निकलेगा।
शास्त्रों के अनुसार विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इन ग्रहों का उदयमान रहना अनिवार्य है। गुरु और शुक्र ग्रह को दाम्पत्य जीवन का आधार माना गया है। इन दोनों ग्रहों के अस्त होने से विवाह सहित मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। धर्म शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन माता अन्नापूर्णा, भगवान लक्ष्मीनारायण की विशेष पूजा-अर्चना का विधान बताया गया है।

Home / Jaipur / राजस्थान में 25000 से ज्यादा शादियों पर संकट, 61 साल बाद आखातीज पर नहीं बजेगी शहनाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो