राज्य में 18 से 45 साल के सवा तीन करोड़ लोग हैं, जिन्हें यह कोरोना वैक्सीन एक मई से लगाया जाना है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि इसके लिए राज्य को साढे़ सात करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत पड़ेगी। ताकि दोनों डोज इन लोगों को लगाई जा सके। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन समय पर ना मिलने पर मई के पहले सप्ताह से ही यह वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा। वैक्सीन की डोज पहले सप्ताह में मिलेगी, इसके बाद ही वैक्सीनेशन का यह चरण शुरू हो पाएगा।