जयपुर

Web Series Shooting: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ब्लास्ट, कार में लगा बम फटा

राजधानी जयपुर में वेब सीरीज जाबांज हिन्दुस्तान की चल रही शूटिंग, सुमीत व्यास मुख्य भूमिका में

जयपुरOct 29, 2022 / 07:17 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ब्लास्ट, कार में लगा बम फटा

जयपुर। शहर के बीचों-बीच वीआइपी एरिया में बने बिड़ला ऑडिटोरियम में अचानक एक कार में ब्लास्ट होता है और चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो जाता है और अफरातफरी का माहौल बन जाता है। बम ब्लास्ट का यह सीन एक ओटीटी चैनल के लिए बन रही वेबसीरीज जाबांज हिन्दुस्तान के लिए फिल्माया गया। सुबह से ही बिड़ला ऑडिटोरियम में इस सीन की तैयारी चल रही थी और दोपहर में यह सीन शूट किया गया।
आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यहां मुठभेड़ का दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ सी लगी रहती है। इस शो को शहर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जा रहा है। बिड़ला ऑडिटोरियम को चुनाव भवन के रूप में दिखाया गया है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। यह क्राइम थ्रिलर शो है। इसमें मुख्य भूमिका में सुमीत व्यास है।
सितम्बर में शुरू हुआ था पहला शेड्यूल

निर्देशक श्रीजीत ने सितंबर में पूर्वोत्तर में इसकी शूटिंग शुरू की और शो में सुमीत व्यास, रेजिना कैसेंड्रा, अन्ना बेन, बरुन सोबती, मीता वशिष्ठ, चंदन रॉय अहम भूमिका में है। पहला शेड्यूल मेघालय में शुरू हुआ। यह वर्दी में असली नायकों की कहानी को बयां करने वाली वेबसीरीज है। इस शो की शूटिंग मेघालय, राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र में की जा रही है। इसका प्रीमियर अगले साल होगा।

Hindi News / Jaipur / Web Series Shooting: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ब्लास्ट, कार में लगा बम फटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.