आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यहां मुठभेड़ का दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ सी लगी रहती है। इस शो को शहर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जा रहा है। बिड़ला ऑडिटोरियम को चुनाव भवन के रूप में दिखाया गया है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। यह क्राइम थ्रिलर शो है। इसमें मुख्य भूमिका में सुमीत व्यास है।
सितम्बर में शुरू हुआ था पहला शेड्यूल निर्देशक श्रीजीत ने सितंबर में पूर्वोत्तर में इसकी शूटिंग शुरू की और शो में सुमीत व्यास, रेजिना कैसेंड्रा, अन्ना बेन, बरुन सोबती, मीता वशिष्ठ, चंदन रॉय अहम भूमिका में है। पहला शेड्यूल मेघालय में शुरू हुआ। यह वर्दी में असली नायकों की कहानी को बयां करने वाली वेबसीरीज है। इस शो की शूटिंग मेघालय, राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र में की जा रही है। इसका प्रीमियर अगले साल होगा।