IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
आगामी तीन घंटे के अंदर राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है। आइएमडी ने राजस्थान के 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर, दौसा, अलवर, टोंक, दक्षिण जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में तापमान में 1-2 डिग्री की कटौती दर्ज की जा सकती है। इन जिलों में 20-30 KMPH की रफ्तार से तेज हवा (अंधड़) चलने की संभावना है।
अब तक यह है स्थिति
राजस्थान के फलौदी और चूरू का तापमान 50 डिग्री के पार जा चुका है। प्रदेशभर में कई मौतें हो रही हैं। बुधवार को प्रदेश में 8 मौतें दर्ज की गई, जिनमें से एक डेढ़ साल की बालिका है। जोधपुर एम्स में भी नवजातों को डिहाइड्रेशन का शिकार होने के बाद भर्ती करवाया गया। ऐसे में राजस्थान में तापमान का कहर बेहद भारी साबित हो रहा है।