यहां रहेगा असर प्रभावी
मौसम विभाग के मुताबिक बीती शाम से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आंशिक प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं जिलों व आसपास के भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष सभी क्षेत्रों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। इससे फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बीती शाम से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आंशिक प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं जिलों व आसपास के भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष सभी क्षेत्रों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। इससे फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने के आसार हैं।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात को भी पारे में उतार चढाव का क्रम जारी रहा। जयपुर का पारा 14.2, पिलानी का 9.9,सीकर का 9.5, फलौदी का 14.4, चूरू का 10, गंगानगर का 10.4,नागौर का 9.9, जोधपुर का 14.3, चित्तौड का 11.4, हनुमानगढ का 6.3,करोली का 10.1, फतेहपुर का 13.4, अलवर का 7.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक पारा जयपुर का 27.4,डूंगरपुर का 31.5, करोली का 29.5, सिरोही का 31.4, जैसलमेर का 29.3, जोधपुर का 30.8, कोटा का 29.5 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
प्रदेश में बीती रात को भी पारे में उतार चढाव का क्रम जारी रहा। जयपुर का पारा 14.2, पिलानी का 9.9,सीकर का 9.5, फलौदी का 14.4, चूरू का 10, गंगानगर का 10.4,नागौर का 9.9, जोधपुर का 14.3, चित्तौड का 11.4, हनुमानगढ का 6.3,करोली का 10.1, फतेहपुर का 13.4, अलवर का 7.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक पारा जयपुर का 27.4,डूंगरपुर का 31.5, करोली का 29.5, सिरोही का 31.4, जैसलमेर का 29.3, जोधपुर का 30.8, कोटा का 29.5 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।