राजस्थान में बदला मौसम, तेज हवा के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे, इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर नया परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह नमी के कारण मौसम सुहाना रहा। दिन निकलने के बाद मौसम साफ रहा। इधर, प्रदेश के सबसे अधिक दिन का तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बीकनेर में दिन का तापामन 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम दिन का तापमान माउंट आबू में 28 डिग्री दर्ज किया गया गया।