इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज मंगलवार 4 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जयपुर के बारे में अलर्ट जारी किया है कि, आने वाले 10 दिनों तक जयपुर में बारिश होगी। किसी दिन झमाझम तो किसी दिन थोड़ा कम ज्यादा। 5 जून से 14 जून तक बारिश का संभावना जताई गई है। इस वजह से राजधानी जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आसमान में काली घटाएं छाई हुई हैं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है।
5 जुलाई से मानसून फिर होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार 5 जुलाई से फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। यह आगामी 4 से 5 दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश करेगा। इस दौरान प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े – कुंवारों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ऐसा ऐलान, खुशी से झूमा पूरा गांव
यह भी पढ़े – Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान के इन 10 जिलों में 5-6 जुलाई को होगी झमाझम बारिश