दो नए सिस्टम से बदल रहा मौसम
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन सिस्टम बने हैं। जिस वजह से गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश हो रही है। उसी वजह से राजस्थान में भी नमी आ रही है। इस वजह से स्थानीय स्तर मौसम में कुछ बदलाव हो रहा है, जिस कारण बारिश होने की संभावना बन रही है। इन चार जिलों में आज हुई बारिश
जयपुर, भरतपुर, जालोर और बाड़मेर में आज दोपहर मौसम पलट गया। इन चारों शहरों में बारिश हुई। भरतपुर में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों ने बताया प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से राजस्थान में पड़ेगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली बर्फबारी का असर प्रदेश में दिखेगा। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ेगी।