पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है।
यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल का तोहफा, रिसाइकिल एप तथा जयपुर 311 एप किया लांच, जानें क्या है फायदा मानसून 29 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है। गुरुवार से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। इसके 29 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार 25 सितम्बर तक सामान्य बारिश 431.9 M.M. होती है। पर इस बार मानसून सीजन (जून-सितम्बर) में अब तक 672.1 M.M. बारिश हो चुकी है। यानि की सीजन में 56 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है।