
Weather Update- सर्दी ने दी दस्तक, 13 शहरों का पारा 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के मध्य
जयपुर।
देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है सबसे कम तापमान सीकर का 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के 21 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सबसे अधिक दिन का तापमान जालौर का 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस साल सर्दी के समय से पहले दस्तक देने का कारण ला.नीना को माना जा रहा है।
दिन और रात का पारा हो रहा कम
मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात अजमेर के तापमान में 0.9 डिग्री, वनस्थली 1.8 डिग्री, अलवर0.2 डिग्री,सीकर3.6 डिग्री, कोटा 4.1 डिग्री, बूंदी 0.1 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 0.8 डिग्री,डबोक 0.9 डिग्री, बाड़मेर 1.1 डिग्री, जैसलमेर 0.8 डिग्री और चूरू केरात के पारे में 1.8 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई। वहीं दिन के तापमान में श्रीगंगानगर में 0.2 डिग्री, चूरू 1.8 डिग्री, जोधपुर 0.1 डिग्री,अजमेर 0.1 डिग्री, अलवर 3.4 डिग्री, जयपुर 1.0 डिग्री पिलानी 0.9 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 0.6 डिग्री, डबोक 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई।
दीवाली पर साफ रहेगा मौसम
दीपावली के मौके पर रविवार से लेकर 27 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश नहीं होगी
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.7...... 17.8
भीलवाड़ा 33.0
वनस्थली 35.4.... 16.7
अलवर 29.8....... 18.0
जयपुर 31.8.......18.6
पिलानी 32.9..........15.8
सीकर 31.5.......12.0
कोटा 33.8.........16.6
बूंदी.................. 18.0
चित्तौडगढ़़ 32.6.........14.1
डबोक 32.4........ 14.2
जैसलमेर 36.5.... 19.0
जोधपुर 35.1...... 18.7
फलौदी 36.6...... 20.2
बीकानेर 35.1.........19.1
चूरू 32.9.......13.6
श्रीगंगानगर33.6.......16.7
धौलपुर 32.6....... 18.8
नागौर 34.6.......15.6
टोंक 33.5............ 19.2
अंता33.5......15.0
संगरिया32.2..........12.7
जालौर 37.8.......... 15.8
सिरोही 35.4.............15.5
सवाई माधोपुर 30.5
करौली 32.5.......15.7
Published on:
23 Oct 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
