scriptWeather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 11 दिसंबर से फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ | weather update : winter in Rajasthan IMD weather forecast update | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 11 दिसंबर से फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। उत्तरी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है। एक दिन पहले बुधवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया था।

जयपुरDec 07, 2023 / 08:35 pm

Kamlesh Sharma

weather_2.jpg

Weather Update

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। उत्तरी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है। एक दिन पहले बुधवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को तापमान बढ़कर 1.5 डिग्री पर आ गया।

सवेरे शाम सर्दी के तेवर तीखे रहे। दिन में भी धूप का असर फीका रहने से ठंड का असर रहा। खुले मैदानों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, खेतों के किनारे घास पर हल्की बर्फ की परत जमी देखी गई। वहीं, 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे से कम रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।

आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। शुष्क मौसम के कारण सर्दी तेज होगी। इस दौरान हवाएं चलने के कारण तापमान गिरेगा। दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने के कारण दिन में सर्दी रहेगी।

जगह : न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
अलवर : 9.8
पिलानी : 7.8
जैसलमेर : 10.7
चूरू :7
गंगानगर : 10.8
संगरिया : 7.4
सिरोही : 9.3
फतेहपुर : 4 डिग्री
सीकर : 6.8 डिग्री

https://youtu.be/jhJ13w0rGo8

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 11 दिसंबर से फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ

ट्रेंडिंग वीडियो