जयपुर

Weather Update: राजस्थान में सोमवार को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, यहां बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में बादल छाए रहेंगे।

जयपुरNov 13, 2022 / 09:15 pm

Kamlesh Sharma

weather update

जयपुर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व राजस्थान में हाल ही हुई बारिश से मौसम में एकाएक परिवर्तन हो गया। सर्दी का असर बढ़ने लगा है और पारा भी लगातार गिरता जा रहा है। अधिकांश जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे चल रहा है।

रविवार को राज्य में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं चुरू व जालोर में 10.3, सीकर में 11, चित्तौड़गढ़ में 11.3, भीलवाड़ा में 11.4, हनुमानगढ़ व करौली में 11.5, नागौर में 11.9, कोटा में 12, उदयपुर व झुंझुनूं में 12.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई और पारा 15.1 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Forest Guard Paper Leak: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आई यह बड़ी खबर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।


प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.4……. 13.9
भीलवाड़ा 30.1……….. 11.4
वनस्थली………………….13.5
अलवर 27.1…………… 13.0
जयपुर 29.6………………….. 15.1
पिलानी 31.3…….. 12.6
सीकर 28.5……… 11.0
कोटा 32.0………… 12.0
चित्तौडगढ़़ 29.9………. 9.8
डबोक 29.3…………. 12.6
बाड़मेर 33.5……………….. 16.5
जैसलमेर 33.8………… 16.7
जोधपुर 32.3………… 13.8
फलौदी………………………..17.2
बीकानेर 33.0……………. 15.1
चूरू 31.8………… 10.3
श्रीगंगानगर 29.5………. 13.8
धौलपुर 30.6………. 13.7
नागौर 31.4…………. 11.9
टोंक 31.2………….. 15.5
बूंदी 30.0…………… 15.0
अंता 30.7…………… 12.5
डूंगरपुर 30.6…….. 14.6
संगरिया 29.7…… 11.5
जालौर 34.1………. 10.3
सिरोही 32.3………. 15.3
सवाई माधोपुर 26.5……….
करौली 29.6…….. 11.5

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में सोमवार को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, यहां बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.