वहीं करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, दौसा, टॉक बाडमेर, जोधपुर, अजमेर, झुंझुनू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवाओं (30-40 Kmph) का दौर जारी रहने की संभावना है। 07 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोम के असर से मौसम बदल गया। प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। इससे खेतों में काटकर रखी गई फसलें भीगने से खराब हो गई।
नागौर जिले में कुचेरा व मूंडवा क्षेत्र में दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई व चने के आकार के ओले गिरे। फसलें भीगने से खराब हो गई। मूंडवा के थिरोड गांव सहित कुचेरा क्षेत्र के फिरोजपुरा, रूपाथल, गाजू, लुणसरा, सिंधलास, आकेली बी, बुटाटी आदि गांवों में तेज अंधड़ के साथ चने के आकार के ओले गिरे।