प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 25.0…………… 11.0
बाड़मेर 26.4……………. 11.5
बीकानेर 24.8……………… 5.5
चूरू 22.5……………………5.2
जयपुर 22.7…………………. 14.5
जैसलमेर 24.0…………………… 8.6
जोधपुर 25.6…………………….. 12.8
कोटा 24.9…………………… 13.5
श्रीगंगानगर 22.4…………………… 6.6
डबोक 25.2…………………… 10.6
भीलवाड़ा 24.2………………… 11.4
अलवर 20.8……………………. 7.8
पिलानी 21.9……………… 7.5
सीकर 22.4……………… 11.5
फलौदी 24.2……………… 7.2
सवाई माधोपुर …………………. 13.4
नागौर 23.3…………………….. 6.5
टोंक 25.6……………….. 16.4
बूंदी 24.2………………. 13.2
जालौर 26.1………………. 11.1
सिरोही 25.1………………… 8.9
बचपन प्ले स्कूल को मिला नेशनल मेस्ट्रो अवॉर्ड
जयपुर।
बचपन प्ले स्कूल की न्यू इंडिया एजुकेशन की ओर से संचालित विधानसभा नगर, शिप्रा पथ और नारायण विहार शाखाओं को लगातार तीसरे वर्ष शिक्षा क्षेत्र में देशभर में प्रतिष्ठित मेस्ट्रो अवॉर्ड मिला है। स्कूलों की निदेशक सिम्पल व्यास ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों को तकनीकी तौर तरीके अपनाकर बेहतरीन शिक्षा देने तथा सालभर अभिभावकों व बच्चों से लगातार संवाद बनाकर उनकी शिक्षा को बनाए रखने के लिए इस वर्ष का राष्ट्रीय स्तर का टेक्नोलॉजी विज स्कूल ऑफ इंडिया मेस्ट्रो अवॉर्ड 2021 विधानसभा नगर पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर को दिया गया है। स्कूल को लगातार तीसरे वर्ष देश का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्कूल की निदेशक सिम्पल व्यास और मेंटर बल्देव व्यास को दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड दिया गया।
जयपुर।
बचपन प्ले स्कूल की न्यू इंडिया एजुकेशन की ओर से संचालित विधानसभा नगर, शिप्रा पथ और नारायण विहार शाखाओं को लगातार तीसरे वर्ष शिक्षा क्षेत्र में देशभर में प्रतिष्ठित मेस्ट्रो अवॉर्ड मिला है। स्कूलों की निदेशक सिम्पल व्यास ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों को तकनीकी तौर तरीके अपनाकर बेहतरीन शिक्षा देने तथा सालभर अभिभावकों व बच्चों से लगातार संवाद बनाकर उनकी शिक्षा को बनाए रखने के लिए इस वर्ष का राष्ट्रीय स्तर का टेक्नोलॉजी विज स्कूल ऑफ इंडिया मेस्ट्रो अवॉर्ड 2021 विधानसभा नगर पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर को दिया गया है। स्कूल को लगातार तीसरे वर्ष देश का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्कूल की निदेशक सिम्पल व्यास और मेंटर बल्देव व्यास को दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
जयपुर। पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर के इंटरनेशनल रिलेशंस कार्यालय ने पूर्णिमा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर्दृष्टिपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों के लिए एक आशय प्रपत्र प्रदर्शित किया गया और छात्रों को विदेशों में अध्ययन करने, इंटर्न करने,
पेशेवर तैयारी लेने और कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इस संगोष्ठी में जयपुर में एआईएसईसी के प्रतिनिधियों, विजिटिंग उपाध्यक्ष अभय प्रताप और अक्षत शर्मा ने एआईएसईसी के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण और दिलचस्प अवसरों पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के उच्च कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया।
जयपुर। पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर के इंटरनेशनल रिलेशंस कार्यालय ने पूर्णिमा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर्दृष्टिपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों के लिए एक आशय प्रपत्र प्रदर्शित किया गया और छात्रों को विदेशों में अध्ययन करने, इंटर्न करने,
पेशेवर तैयारी लेने और कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इस संगोष्ठी में जयपुर में एआईएसईसी के प्रतिनिधियों, विजिटिंग उपाध्यक्ष अभय प्रताप और अक्षत शर्मा ने एआईएसईसी के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण और दिलचस्प अवसरों पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के उच्च कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया।