तापमान में आएगी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बताया कि 8 जनवरी से 10 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भी कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रहेगा। इन संभाग के जिलों के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। यह भी पढ़ें
राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आया बयान
11 जनवरी से प्रदेश में बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बताया कि 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। यह भी पढ़ें
Winter Holiday : स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाया, हनुमानगढ़ में कब खुलेंगे, जानें
यह भी पढ़ें
रेलवे का अलर्ट, 11-12-13 जनवरी को जयपुर से चलने वाली 8 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
प्रदेश में सबसे कम तापमान नागौर में दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर कोल्ड डे दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नागौर में दर्ज किया गया।Hindi News / Jaipur / Weather Update : मकर संक्रांति से पहले बदलेगा मौसम, होगी बारिश- जानें 8-9-10-11 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम