5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते 3-4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश में कुछ जगह बादल छाए रहे और कुछ जगह हल्की बरसात भी हुई।
राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना
बीसलपुर बांध में आया दो सेमी पानी, त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर चला
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में गत दिनों हुई बारिश के चलते बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण में हो रही पानी की निकासी के बाद मामूली बढ़ोतरी जारी है। हालांकि बीते तीन दिनों से बारिश नहीं होने से पानी आवक भी धीमी पड़ने लगी है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी बुधवार को 10 सेमी घटकर 3.10 मीटर रह गया है। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान महज 2 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बांध का गेज मंगलवार सुबह 6 बजे तक 3 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 313.94 आर एल मीटर दर्ज किया। वही शाम 5 बजे 313.95 आर एल मीटर हो गया था। इसमें 27.943 टीएमसी का जलभराव था। जो बुधवार सुबह 6 बजे तक एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 313.96 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। वहीं शाम 4 बजे तक फिर से एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.97 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। इसमें 28.081 टीएमसी का जलभराव हो चुका है।