राजस्थान में आगामी 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम बदलने से कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। राज्य में बाड़मेर में सबसे अधिक 37 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। वहीं, करौली में सबसे कम 16 डिग्री रात का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
Rajasthan Rain Alert: 6 दिन यहां होगी बारिश
मौसम ने जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में 20 और 21 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज कहीं-कहीं बारिश होगी। 22 व 23 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग में बारिश होगी। वहीं, 24 व 25 सितंबर को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें