जयपुर

Weather Update: मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

Monsoon Rain Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम सा चुका है। लेकिन, अभी मानसून की विदाई नहीं होने वाली है। जानें-मानसून की विदाई कब होगी?

जयपुरSep 20, 2024 / 09:00 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather News: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम सा चुका है। लेकिन, अभी मानसून की विदाई नहीं होने वाली है। विदाई से पहले मानसून सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के जिलों को एक बार भिगोएगा। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी।
राजस्थान में आगामी 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम बदलने से कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। राज्य में बाड़मेर में सबसे अधिक 37 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। वहीं, करौली में सबसे कम 16 डिग्री रात का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Rajasthan Rain Alert: 6 दिन यहां होगी बारिश

मौस​म ने जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में 20 और 21 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज कहीं-कहीं बारिश होगी। 22 व 23 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग में बारिश होगी। वहीं, 24 व 25 सितंबर को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Update: पिछले 23 साल में सबसे देरी से 2013 में हुई थी मानसून की विदाई, इस बार कब?

राजस्थान से कब होगी मानसून (Monsoon) की विदाई?

मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सितंबर के आखिर सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम फिर सक्रिय होगा। इसके असर से कुछ जिलाें में बारिश की गतिविधियां होंगी। ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून अक्टूबर में विदाई होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। कुछ जिलों से मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी साप्ताह में हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : सितंबर के आखिरी सप्ताह फिर होगी झमाझम बारिश, जानें कब होगी मानसून की विदाई

यह भी पढ़ें

बड़े भाई ने की दिव्यांग भाई की हत्या, फिर हुआ

सा कि श्मशान में शव छोड़ भागे परिजन

Hindi News / Jaipur / Weather Update: मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.