माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार की बारिश आंकड़ा जार किया है। जिसमें माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिरोही के आबू रोड में 160 मिमी, अजमेर में 137 मिमी, पाली के बनिवास में 128 मिमी और करौली के मासलपुर में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर जयपुर जिले के सांभर, जालौर जिले के बागोड़ा 99 मिमी, टोंक में 98 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें – Weather Updates : मौसम विभाग का 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
15 जुलाई से बनेगा नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी सिस्टम के असर से राज्य में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। 12 जुलाई से राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और पूवी राजस्थान में भी एक-दो दिन बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। 15 जुलाई से एक नया सिस्टम बनेगा। जिस के बाद फिर शुरू हो जाएगा बारिश का एक नया दौर।
5 शहरों का आज का मौसम
जयपुर : जयपुर में आज दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना।
जोधपुर : जोधपुर शहर में मौसम साफ रहने की संभावना।
उदयपुर : उदयपुर शहर में आज बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना।
कोटा : कोटा में आज भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी।
अजमेर : अजमेर में दोपहर बाद हल्के बादल के साथ हल्की बारिश का अनुमान।
यह भी पढ़ें – weather update : तीन घंटों में 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट