bell-icon-header
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों?

Rajasthan Winter: राजस्थान में इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और नई भविष्यवाणी कर दी है।

जयपुरSep 17, 2024 / 04:27 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बाद मानसून सक्रिय होते ही प्रदेशभर में भारी बारिश ने कहीं खूब कहर बरपाया तो कहीं सूखी पड़ी नदियों में पानी आने से खुशियां छलक पड़ी। माना जा रहा है कि भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है और अक्टूबर के अंत तक बना रहेगा। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और नई भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ऐसे में यह तो साफ है कि ठंड प्रदेशवासियों को परेशान करेगी।
विश्व मौसम विज्ञान संगठन डब्ल्यूएमओ का कहना है कि राजस्थान सहित देशभर में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इतना ही नहीं, इस साल सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने भी कड़ाके की ठंड को लेकर भविष्यवाणी की थी।

प्रदेश में पहले भीषण गर्मी, अब भारी बारिश

बता दें कि मई और जून के महीने में राजस्थान के कई इलाकों में पारा 50 डिग्री पार कर गया था। रेगिस्तानी इलाकों में तो हालात ऐसे बन गए थे कि तेज धूप में कहीं पापड़-रोटी सिक गई थी, तो कहीं चावल तक उबल गए थे। लेकिन, जब भारी बारिश का दौर शुरू हुआ तो ऐसे इलाके चेरापूंजी बन गए। अब सर्दियों के दिनों में कड़ाके की ठंड परेशानी बढ़ाने वाली है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन!

क्यों पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

दरअसल, ला नीना अल नीनो के उलट एक प्राकृतिक मौसम पैटर्न है, जिसमें प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी हिस्सों में समुद्र का तापमान सामान्य से कम ठंडा होता है। ला नीना की वजह से देशभर में मानसूनी मौसम लंबा खींचता है और सामान्य से अधिक वर्षा होती है। जैसा की इन दिनों देखने को भी मिल रहा है।
इस साल सितंबर-नवंबर के बीच ला नीना की स्थिति बनने की 55 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अक्टूबर के अंत तक बारिश की संभावना है। अक्टूबर से फरवरी 2025 तक ला नीना के 60 प्रतिशत मजबूत होने की उम्मीद है। ऐसे में इस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ेगी और सर्दियों की अवधि भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर चला भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा में पथराव करने वालों पर रातों-रात बड़ा एक्शन

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.