weather update : मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग का 3 फरवरी के लिए Prediction है कि प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। आज राजस्थान के पांच संभागों के 25 जिलों में बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर शुक्रवार को कोटा शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। साथ ही 4-5-6 फरवरी को कैसा मौसम रहेगा जानिए।
राजस्थान का 4 फरवरी का मौसम अलर्टजयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 4 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टी की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
Budget 2024 : बजट में राजस्थान को क्या-क्या मिला जानें, होंगे खुश5 फरवरी – 6 फरवरी का मौसम अपडेटमौसम विभाग का अपडेट है कि 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। 6 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान में 5 फरवरी को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 6 फरवरी को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी।
यह भी पढ़ें –
Video : अब 8 फरवरी को ये वित्त मंत्री पेश करेंगी अंतरिम बजट