सांगोद क्षेत्र के राजगढ़ में परवन नदी पर बने एनीकट पर पानी की अचानक तेज आवक से 13 भैसें डूब गई। बारां जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए। पार्वती व पलको नदी उफान पर है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में सर्वाधिक खराबा सोयाबीन की फसल में हुआ है। करीब ढाई घण्टे में करौली जिला मुख्यालय पर 93 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा उदयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जगहों पर बारिश हुई।
Weather Update : राजस्थान में अगले चार दिन बारिश, अलर्ट जारी, किसान बरते ये सावधानी
हाड़ौती अंचल में बरसे मेघ, नदी-नाले उफने, परवन नदी में डूबने से 13 भैंसों की मौत
कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवा में एक ट्रफ बना हुआ है। ऊपरी स्तर में पश्चिमी हवा में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी दो-तीन दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश संभव है। पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है।