कोटा व बूंदी जिले में तेज बारिश, खेतों में फसलों को नुकसान
हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले में बुधवार को तेज बारिश हुई। इससे खेतों में फसलों को नुकसान हुआ। कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में तेज बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। यहां आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। कुंदनपुर क्षेत्र में बीस मिनट तेज बारिश हुई।
बूंदी जिले के नैनवां शहर सहित आसपास के गांवों में बीस मिनट तक मूसलाधार बरसात हुई। बरसात से खेतों में कटकर पड़ी सोयाबीन की फसलों में नुकसान होना बताया है। बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। रामगंजबालाजी क्षेत्र के कई गांवों में तेज हवा के साथ आई बरसात से धान की फसल आड़ी पड़ गई।
राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, खोले चंबल के बांधों के गेट, मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट
पोकरण में आधे घंटे में 61 एमएम बरसा पानी
जैसलमेर के पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर चला। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। करीब 2 बजे बूंदाबांदी के बाद अचानक तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार बुधवार को दोपहर आधे घंटे में 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।