scriptWeather Update : ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है सक्रिय, जानें 1-2-3-4 मार्च को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Powerful Western Disturbance Active Know How Rajasthan Weather on 1-2-3-4 March IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है सक्रिय, जानें 1-2-3-4 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 1 मार्च को एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जानें 1-2-3-4 मार्च को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरFeb 29, 2024 / 08:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_100.jpg

Weather Alert

weather update : मौसम में एक बार फिर बदलाव आने जा रहा है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि 1-2 मार्च की मध्यरात्रि में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। यह पश्चिमी विक्षोभ बेहद ताकतवर है। मौसम केंद्र जयपुर का अपडेट है कि 1 मार्च को राजस्थान के 22 जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जना और तेज हवाएं चलेगी। झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। 2 फरवरी को भी राजस्थान के 18 जिलों में बारिश संग तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस हिसाब से
राजस्थान के बड़े क्षेत्र में बारिश होगी। 3-4 मार्च को भी पश्चिम विक्षोभ का असर दिख सकता है। बाद में बारिश की गतिविधियों पूर्व की ओर शिफ्ट हो जाएंगी।



जयपुर का आज कैसा रहेगा मौसम?। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर में सुबह 8 बजे 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आज गुरुवार 29 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। थोड़ा सा तापमान बढ़ेगा। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पर 1-2 मार्च को आकाश में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पहली सूची में आ सकते है राजस्थान के 10 प्रत्याशियों के नाम



निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के असर से इस बार पर अब तक ठंड का असर बना हुआ है। आमतौर पर फरवरी में तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। पर पिछली बार की तुलना में इस साल तापमान कम है। इसकी सबसे बड़ी वजह एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना माना जा सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम के लिहाज सही है स्थिति थोड़ी सी असामान्य है। जनवरी में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ पर फरवरी में सक्रिय हो रहा है। जिससे पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो रही है। इसी वजह से इस बार तापमान कम रहा है।

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की रफ्तार धीमी, टिकटों के मंथन पर अभी तक हुई सिर्फ एक बैठक

https://youtu.be/5_v5NKQ1Snk

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है सक्रिय, जानें 1-2-3-4 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो