इस बीच गुजरात के अलावा अन्य राज्यों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। गुजरात में बुधवार और गुरुवार यानि 14 और 15 जून को राजकोट में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम के कारण अन्य राज्यों से आने वाली और गुजरात से होकर गुजरने वाली करीब 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
अब बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में गुजरात की तरह हालात नहीं रहेंगे लेकिन उसके बाद भी हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं। अब तूफान के कारण अब कल यानि चौदह जून से करीब सात दिन के लिए आंधी अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रहने वाला है। सोलह और 17 जून को बीकानेर और जोधपुर जिले मंे भारी बारिश हो सकती है।
यह बारिश मानूसन के दौरान होने वाली बारिश की तुलना में भी ज्यादा देर तक हो सकती है। इस बारिश के दौरान करीब पचास किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से आंधी ओर ओले गिर सकते हैं। हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं।