25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों में बारिश होगी खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी चेतावनी

Imd Rainfall Alert: राजस्थान में बारिश के लिहाज से 27 से 29 जुलाई तक बेहद खतरनाक है। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update Orange And Yellow Alert Torrential Rain Monsoon Active In These Districts Today

Imd Rainfall Alert: राजस्थान में बारिश के लिहाज से 27 से 29 जुलाई तक बेहद खतरनाक है। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही जयपुर केंद्र लगातार हर तीन घंटे पर मौसम की अपडेट जारी कर रहा है। मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार अगले तीन घंटे में करीब दो दर्जन जिलों में बारिश होगी। इस दौरानी सभी लोग सावधानी बरतें।

orange alert: गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, बूंदी में कहीं-कहीं पर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है । इस अवधि के दौरान में कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। ऐसे में यह सलाद दी जाती है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे कतई शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

yellow alert: बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक, सिरोही, पाली, राजसमंद, अलवर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, झालावाड़, बारों, जिलों के कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में कमजोर संरचनाएं, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता हैं। अधिक विवरण https://mausam.imd.gov.in/jaipur/देखें।