scriptWeather Update : मानसून फिर होगा एक्टिव, जानें 1-2-3-4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Monsoon will be Active Again Rajasthan know What Weather on 1-2-3-4 September IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मानसून फिर होगा एक्टिव, जानें 1-2-3-4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि मानसून फिर एक्टिव होगा। आने वाले 1-2-3-4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम, जानें।

जयपुरAug 30, 2024 / 07:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Monsoon will be Active Again Rajasthan know What Weather on 1-2-3-4 September IMD

फाइल फोटो

Weather Update : मानसून अब अपने समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने जा रहा है। आने वाले 1-2-3-4 सितंबर को मौसम कैसा रहेगा? इस पर मौसम केन्द्र जयपुर ने Prediction दिया है कि 1 सितंबर को कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 3-4 सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

3 सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 1 सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में कल से आगामी 2-3 बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा 3 सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

School Holiday : स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां! मदन दिलावर का बड़ा बयान

मौसम विज्ञानियों का मौसम अपडेट जानें

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाब का क्षेत्र आज तीव्र होकर वैल मार्क लो प्रेशर में तब्दील हो गया है। इसके आगामी 36 घंटे में WNW दिशा में आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डिप्रेशन बनाने की संभावना है।

दौसा जिले में सबसे अधिक बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इस बार मानसून में अब तक (1 जून से 29 अगस्त तक) 552.2 M.M. बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय औसत बारिश 364.5 M.M. होती है। प्रदेश में इस बार सबसे अधिक बारिश 1148.8 M.M. दौसा जिले में दर्ज की गई है। दूसरे स्थान पर सवाई माधोपुर जिला आता है, जहां 1043.9MM बारिश हुई है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मानसून फिर होगा एक्टिव, जानें 1-2-3-4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो