लगातार दो दिन होगी बारिश
आंकड़ों के अनुसार, घग्गर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी है। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन की वजह से दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने से हल्की मध्यम बारिश होगी। जयपुर, उदयपुर,कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर क्षेत्र में घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अपडेट अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 12 जिलों में जमकर होगी बारिश
बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ा
भीलवाड़ा जिले में लकड़ी बांध के बाद कोठारी बांध में चादर चलने लगी है। बनास नदी में पानी का बहाव तेज होने से अब जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 3 सेंटीमीटर बढ़कर 313.59 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।
नौ जिलों में हल्की वर्षा का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि, जालौर, बाड़मेर, पाली, सीकर, झुंझुनू, चूरू, जोधपुर, नागौर, बीकानेर में हल्की वर्षा की संभावना है। तीन घंटे पूर्व मौसम केंद्र जयपुर ने कहा था कि, जालौर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही मध्यम वर्षा होगी। साथ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़श् बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें – weather update e : मौसम विभाग का नया अपडेट, तीन घंटे में 19 जिलों में झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली का भी अलर्ट