जयपुर

Weather Update: मानसूनी द्रोणिका के कारण आज 31 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम की धमाचौकड़ी जारी है। मानसून का चक्र पूरी तरह से देश को घेरे हुए है।

जयपुरJul 15, 2023 / 03:13 pm

Anand Mani Tripathi

weather update : मौसम की धमाचौकड़ी जारी है। मानसून का चक्र पूरी तरह से देश को घेरे हुए है। एक तरफ से बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी तो दूसरी तरफ से अरब सागर से उठ रही हवाओं ने राजस्थान में चक्रवात बना रखा है। इसके कारण 15 जुलाई को 31 जिलों के लिए जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। इस समय मानसूनी द्रोणिका उत्तर की तरफ खिसकी हुई है। ऐसे छितराई बारिश देखने को मिल सकती है।

जयपुर मौसम विभाग ने कोटा, सवाईमाधोपुर करौली, धौलपुर दौसा, भरतपुर, अलवर में मध्यम वर्षा की संभावना है। यहां सचेत रहने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़, चितौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, नागौर बीकानेर हनुमानगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। यहां तैयार रहने की चेतावनी दी है।

मानसून के बीच 39 डिग्री पहुंचा तापमान
राजस्थान में मौसम का गजब खेल देखने को मिल रहा है। एक तरफ मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी हो रहा है तो दूसरी तरफ तापमान तांडव कर रहा है। पश्चिम राजस्थान में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर, फलौदी का तापमान बना हुआ 39 डिग्री पार कर गया है। गंगानगर का तापमान पहुंचा 38.4 डिग्री, बाड़मेर जिले का तापमान 37 डिग्री से अधिक है। पूर्वी राजस्थान में करौली, फतेहपुर का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा वहीं सिरोही का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Weather Update: मानसूनी द्रोणिका के कारण आज 31 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.