bell-icon-header
जयपुर

Weather Update : मानसून 5 दिन रहेगा एक्टिव, 11-13 सितम्बर इन 4 संभाग में होगी भारी से अति भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग के Prediction के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजस्थान के इन 4 संभाग में 11-13 सितंबर को कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

जयपुरSep 10, 2024 / 07:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Weather Update : राजस्थान में मानसून की बारिश अभी भी अपने पूरे शबाब में है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है। उसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा आज शाम तक कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है। उक्त प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी वह कहीं-कहीं अति भारी बारिश 11-13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

Railway Updates : रेलवे की बड़ी घोषणा, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदला, जानें क्यों बदला?

इस सीजन में अब तक कुल 641.6 M.M. बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बारिश (मानसून में अब तक) हो चुकी है। राजस्थान में मानसून सीजन में (1 जून से 9 सितंबर तक) अब तक औसत बरसात 405.7 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 641.6 M.M. हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –

Video : राजस्थान में तीसरी बार ट्रेन डिरेल करने की साजिश, अब SIT खोलेगा राज

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मानसून 5 दिन रहेगा एक्टिव, 11-13 सितम्बर इन 4 संभाग में होगी भारी से अति भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.