जयपुर में बारिश होने की संभावना
राजस्थान में सीजन का पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं जयपुर में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। अभी जयपुर में ठंडी तेज हवाएं चल रही है। आसमान पर सुबह से बादल छाए हुए थे। शाम 5 बजे जयपुर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर में बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें
Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि
26 दिसंबर को सक्रिय होगा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस हफ्ते बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इसके अलावा 26 दिसंबर दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इधर, प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें