जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी हल्की बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction आया है। जिसमें मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन 14 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

जयपुरDec 23, 2024 / 05:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है। प्रदेश में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जिन जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है, उनमें हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, नागौर जिले शामिल हैं।

जयपुर में बारिश होने की संभावना

राजस्थान में सीजन का पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं जयपुर में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। अभी जयपुर में ठंडी तेज हवाएं चल रही है। आसमान पर सुबह से बादल छाए हुए थे। शाम 5 बजे जयपुर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि

26 दिसंबर को सक्रिय होगा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस हफ्ते बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इसके अलावा 26 दिसंबर दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इधर, प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के एक कस्बे के युवक का कमाल, सिर्फ साढ़े तीन इंच का ‘पॉकेट’ कंप्यूटर बनाया, जानें खासियतें

अलवर में न्यूनतम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटें में सबसे अधिक बारिश चूरू में 10 M.M. दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान जालौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस अलवर में दर्ज किया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी हल्की बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.