कड़ाके की ठंड के अभी कोई आसार नहीं
इधर प्रदेश के लोग सर्दी को लेकर उहापोह की स्थिति में हैं। प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने अक्टूबर माह के अंत में दस्तक दे दी थी। पर अभी कड़ाके की ठंड का दूर-दूर तक कोई आसार नहीं दिख रहा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि कड़ाके की ठंड के लिए अभी 12 से 15 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें
राजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट, गाइडलाइन पर असमंजस में शिक्षक और छात्र, जानें क्यों
15 नवम्बर बाद होगा कोई चेंज
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 15 नवम्बर बाद ही कोई पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है। जिसके बाद यकायक तापमान में गिरावट आ सकती है। तब तक तो मौसम शुष्क ही रहेगा। यह भी पढ़ें
Good News : सेंट्रल स्पाइन योजना की जमीन का मालिक बना जेडीए, मिलेगा 2 अरब रुपए का राजस्व
4 दिन मौसम रहेगा शुष्क
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान8 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
9 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
10 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क ।
11 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।