राजस्थान में 26 दिसंबर के लिए Weather Update
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार 26 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। यह भी पढ़ें
1 जनवरी राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए पड़ेगा भारी, प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगी नई स्कीम 27 दिसंबर को राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार 27 दिसंबर को राज्य के सभी संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। 28 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदल जाएगा। इस क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पर पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। यह भी पढ़ें
Mukhyamantri Ayushman Bal Sambal Yojana : दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों का फ्री में इलाज करेगी राजस्थान सरकार, जानें क्या हैं शर्तें पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं Cold Day किया गया दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक स्थान पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया तथा कहीं पर आती घना कोर दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं Cold Day दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें : Good News : नए साल में अजमेर में खुलेंगे 25 नए आंगनबाड़ी केन्द्र, गर्म दूध भी मिलेगा