जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी मेघगर्जन संग हल्की मध्यम बारिश, गिरेंगे ओले

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि 11 जनवरी को राजस्थान के तीन संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

जयपुरJan 10, 2025 / 03:23 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : राजस्थान में आज देर शाम एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग का Prediction है कि कल शनिवार यानि 11 जनवरी को मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। राजस्थान के तीन संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, ये संभाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर हैं। इन संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

12-13 जनवरी को शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 12-13 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। जिन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, उनमें गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, जालौर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। धौलपुर, झुंझुनूं, भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर का भी आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

किसान महापंचायत का एलान, 29 जनवरी को राजस्थान में होगा गांव बंद आंदोलन

15-16 जनवरी को एक और नए सिस्टम होगा एक्टिव

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 15-16 जनवरी से प्रदेश में एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

दौसा कलक्टर साहब… मैं अभी जिन्दा हूं, मेरी मदद कीजिए, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे

आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार (10 जनवरी) देर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में बादल छा सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी मेघगर्जन संग हल्की मध्यम बारिश, गिरेंगे ओले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.