8-9 दिसंबर को हल्के बादल छाने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया उत्तर भारत में 7 दिसंबर से एक स्ट्रांग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। इसी सिस्टम की वजह से
राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 8-9 दिसंबर को हल्के बादल भी छा सकते हैं।
2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में 10-11 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। दिन में भी सर्द हवाएं चलने के साथ रात में गलनभरी सर्दी होने का संभावना है। इसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
संगरिया हनुमानगढ़ में सबसे कम तापमान
बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में रहा है। जहां पर तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस संगरिया
हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया।