अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस बीच राज्य के पश्चिमी हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना जताई है। यह भी पढ़ें
Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला
भिवाडी का 293 AQI लेवल
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में बदलाव हो रहा है। जिससे राजस्थान के शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। तापमान में हल्की गिरावट हुई है वहीं, हवा की गति भी कम आई है। हवाओं का एंटी साइक्लोनिक होने से वायुमंडल में निचले स्तर पर प्रदूषण उपरी भाग में नहीं पहुंच पा रहा है। शनिवार को सबसे अधिक भिवाडी का 293 AQI लेवल रहा। यह भी पढ़ें
राजस्थान में बदलेगा सरकारी कॉलेजों का रंग, आदेश जारी, एनएसयूआइ नाराज
4 दिन मौसम का हाल
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान11 नवम्बर – मौसम शुष्क – बीकानेर संभाग में कहीं कहीं सुबह के समय घना कोहरा।
12 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
13 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
14 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।