जयपुर

Weather Update : IMD का नया अलर्ट, आज से फिर पलटेगा मौसम, राजस्थान में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Weather Update : मौसम विभाग का आज 10 जनवरी को नया अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज से एक बार फिर मौसम पलटेगा। मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश और ओले के गिरने की संभावना है।

जयपुरJan 10, 2025 / 10:28 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : राजस्थान में शुक्रवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकतर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। वहीं, 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और शेखावटी में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसी के साथ घना कोहरा छाएगा।

फतेहपुर में सबसे कम रहा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के 13 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री फतेहपुर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

सीकर में जमाव बिन्दु से उबरा पारा

सीकर जिले में तीन दिन से मौसम पूरी तरह बदल गया है। उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने के साथ ही न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से ऊपर आ गया है। धूप में तेजी के कारण दिन का तापमान करीब ढाई डिग्री बढ़ गया। शाम को हवाएं नहीं चलने के कारण सर्दी का असर कम रहा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Bad Weather : मौसम और कोहरे के कहर से ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, फॉग डिवाइस फेल

तेज धूप से दिन में बढ़ा तापमान

पिछले तीन-चार दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज धूप पड़ रही है जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। बीते 24 घंटे में अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 22 डिग्री से ऊपर रहा।

कहां – कितना तापमान

जगह : न्यूनतम तापमान
लूणकसर : 3.8
दौसा : 4.7
करौली : 4.2
फतेहपुर : 3
सिरोही : 4.4
जालोर : 4.3
संगरिया : 4.3
अंता बांरा : 4.9
नागौर : 4
चूरू : 4.7
एरिन रोड : 5
सीकर : 4
अलवर : 5।
(पारा डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर

Hindi News / Jaipur / Weather Update : IMD का नया अलर्ट, आज से फिर पलटेगा मौसम, राजस्थान में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.