फतेहपुर में सबसे कम रहा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के 13 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री फतेहपुर में दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध सीकर में जमाव बिन्दु से उबरा पारा
सीकर जिले में तीन दिन से मौसम पूरी तरह बदल गया है। उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने के साथ ही न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से ऊपर आ गया है। धूप में तेजी के कारण दिन का तापमान करीब ढाई डिग्री बढ़ गया। शाम को हवाएं नहीं चलने के कारण सर्दी का असर कम रहा। यह भी पढ़ें : Rajasthan Bad Weather : मौसम और कोहरे के कहर से ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, फॉग डिवाइस फेल
तेज धूप से दिन में बढ़ा तापमान
पिछले तीन-चार दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज धूप पड़ रही है जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। बीते 24 घंटे में अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 22 डिग्री से ऊपर रहा।कहां – कितना तापमान
जगह : न्यूनतम तापमानलूणकसर : 3.8
दौसा : 4.7
करौली : 4.2
फतेहपुर : 3
सिरोही : 4.4
जालोर : 4.3
संगरिया : 4.3
अंता बांरा : 4.9
नागौर : 4
चूरू : 4.7
एरिन रोड : 5
सीकर : 4
अलवर : 5।
(पारा डिग्री सेल्सियस में) । यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर