प्रदेश के अधिकतर जिलों में छाया घना कोहरा
राजस्थान में मौसम अचानक एक बार फिर बदल गया है। रविवार सुबह प्रदेश के अधिकतर जिलों घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। जयपुर, नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा आदि शहरों में वाहन हेडलाइट जलाकर घीमी गति से चल रहे हैं। सुबह 11.30 बजे जानें के बाद भी आसमान में सूरज के दर्शन् नहीं हुए हैं।
Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन शनिवार को 13 शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे
राजस्थान में 2 दिन के बाद
मौसम में बदलाव आया है। शहरों में दिन और रात के पारे में गिरावट शुरू हो गई है। शनिवार को 13 शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे चला गया। दिन का पारा 9 डिग्री तक गिरा है और रात के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई है।
माउंट आबू में रहा सबसे कम तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अब रविवार से राज्य में शीतलहर का असर रहेगा। 31 दिसंबर तक मौसम केन्द्र ने घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सबसे कम रात का पारा माउंट आबू में 6 डिग्री दर्ज किया गया।