scriptWeather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 15 जिलों में होगी बारिश | Weather Update Meteorological Department double alert in just a short time Rajasthan in these 15 districts rain thunder lightning | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 15 जिलों में होगी बारिश

Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार बस थोड़ी देर में 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

जयपुरMay 11, 2024 / 06:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department double alert in just a short time Rajasthan in these 15 districts rain thunder lightning

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार बस थोड़ी देर में 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दौसा, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर, भीलवाड़ा जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी तेज सतही हवाओं के चलने की संभावना है। हवाओं की गति 40-50 KMPH बताई गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर, अजमेर, सीकर,चित्तौड़गढ़, टोंक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ तेज सतही हवा 30-40 KMPH की रफ्तार से चलने का अंदेशा जताया है। मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

12-13 मई को मौसम अलर्ट

राजस्थान में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां 12-13 मई तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज जयपुर को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले 4-5 दिन मौसम सुहावना रहेगा। आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 15 जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो